New Year 2024 Celebration: न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए ये हैं बेस्ट जगह, कम खर्च में होगा फुल एंजॉय
1) मनाली- नए साल के जश्न के लिए आप मनाली जा सकते हैं। नए साल पर यहां जगह-जगह पर पार्टी का आयोजन होता है। खूबसूरत पहाड़ियों का नजारा देखने के लिए दोस्तों के साथ आप यहां की ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
2) ऋषिकेश- दोस्तों के साथ नए साल को मनाने के लिए के लिए ऋषिकेश काफी बेस्ट है।
3) माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है। अगर आप नए साल का जश्न किसी खास जगह पर मनाना चाहते हैं तो माउंट आबू जा सकते है।
4) जैसलमेर- नए साल का जश्न मनाने के लिए जैसलमेर भी जा सकते हैं। रॉयल लाइफ एंजॉय करने के लिए ये बेस्ट है। यहां रेगिस्तान पर आप एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।
5) देहरादून- दोस्तों संग पार्टी करने के लिए देहरादून जा सकते हैं। यहां पर काफी क्लब्स हैं जहां पर नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है।
6) गोवा - अगर आप मजेदार और खुलकर मस्ती करने वाली जगहें देख रहे हैं, जहां आप और आपके दोस्त जगह को देखकर जरा भी निराश न हो ,तो आपको न्यू ईयर के लिए गोवा प्लान करना चाहिए।
7) कसोल - यहां के हिप्पी कैफे लोगों का दिल जीत लेते हैं, और पहाड़ों की खूबसरती लोगों को वहां कुछ और दिन रुकने पर मजबूर कर देती है।
8) पॉन्डिचेरी - पांडिचेरी भारत में नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
9) जयपुर - जयपुर भारत में सबसे अच्छा न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन है। जयपुर ट्रिप आपको प्रति व्यक्ति 6 हजार से 8 हजार के बीच पड़ता है।
10) उदयपुर - उदयपुर में अगर आप न्यू ईयर प्लान करते हैं, तो समझ लीजिए आपका ये नया साल का सेलिब्रेशन यादगार बन जाएगा।